• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

हत्यारी भीड और सरकार के बीच संबंध, मोदी सरकार को विरोध नापसंद:सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि न्यायपालिका की अहमियत को कम करने का सुनियोजित प्रयास हो रहा है और विरोध के स्वर को दबाया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार को छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सत्ता से नजदीकी रखने वालों की संपत्ति व प्रभाव में पिछले तीन साल में चमत्कारिक रूप से बढोतरी देखी गई या फिर वे कानून से बचकर देश छोडने में कामयाब रहे। सोनिया ने कहा कि सरकार प्रतिगामी व संकीर्ण सोच को बढावा दे रही है।

आजाद ने कहा, इस सरकार के कार्यकाल मे दलित, महिलाएं और अल्पसंख्यक समेत मीडिया भी डर का शिकार हो रहा है। पिछले तीन साल से कई लगो दबकर जी रहे हैं। पिछले 24 घंटों से इसका नंगा नाच देख रहे हैं। आजाद ने कहा, हजारों करोड़ का लोन लेकर एक व्यक्ति क्रिकेट मैच देख रहा है और यहां पर मीडिया को दबाया जा रहा है। इसका एक नमूना सोमवार को देखने को मिला, जहां हजारों करोड़ कई लोगों के पर बकाया है लेकिन एक चैनल के 50 करोड़ से सरकार घबरा गई। उन्होंने कहा कि राजग सरकार पैसे का दुरुपयोग करके कितनी खुशियां मनाएगी। सारे दिन टीवी पर केन्द्रीय नेता खुद को बधाई देते रहते हैं लेकिन ये तीन साल निराशाजनक रहे। उन्होंने कहा कि पहले के रोजगार भी खत्म हो गए और नए रोजगार पैदा नहीं हुए। किसानों की हालत चिंताजनक हो गई है।
इसरो को दी बधाई
बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बैठक में सबसे पहले पार्टी की ओर से इसरो को बधाई दी गई। पिछले 60 साल में जो भी इसरो ने काम किया है, वह बधाई के पात्र हैं। कांग्रेस सरकार ने जो सपना देखा था, वह पूरा होता दिख रहा है।
कांग्रेस की सर्वोच्च इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक सोनिया गांधी के आवास पर हुई और इसमें पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद रहे। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अंबिका सोनी, जनार्दन द्विवेदी, अशोक गहलोत, अविनाश पांडे, आशा कुमारी, एके एंटनी, कमलनाथ, सीपी जोशी और सीडब्ल्यूसी के दूसरे सदस्य मौजूद रहे। इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर और विपक्ष को बड़े पैमाने पर एकजुट करने के मुद्दे पर चर्चा हुई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आने वाली 12 जून को बेंगलुरु में होंगे, जहां वह नेशनल हेराल्ड को लॉन्च करेंगे।

यह भी पढ़े : लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके


यह भी पढ़े

Web Title-Congress Working Committee meets at Sonia Gandhi residence, Delhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indian national congress, congress working committee, presidential election, new delhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi, congress working committee meets at sonia gandhi residence, delhi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved