• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टी 20 मैच : डेविड-स्टोइनिस ने खेली अर्धशतकीय पारियां, भारत को 187 रन का टारगेट मिला

T20 match: David and Stoinis played half-century innings, India got the target of 187 runs. - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को होबार्ट में जारी तीसरे टी20 मैच में जीत के लिए 187 रन का टारगेट दिया है। टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अर्धशतकीय पारियां खेलीं। मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी गेंद पर ही ट्रेविस हेड (6) का विकेट गंवा बैठी थी। इसके बाद जोश इंगलिस (1) भी चलते बने। मेजबान टीम ने 2.3 ओवरों में 14 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से टिम डेविड ने कप्तान मिचेल मार्श के साथ तीसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में 59 रन जोड़े। नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने मार्श (11) को कैच आउट कराया। इसके बाद मिचेल ओवन बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए। वरुण चक्रवर्ती दो गेंदों पर दो विकेट ले चुके थे, लेकिन हैट्रिक पूरी नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8.3 ओवरों में 73 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से टिम डेविड ने मार्कस स्टोइनिस के साथ 27 गेंदों में 45 रन जोड़कर टीम को संकट से निकाला। टिम डेविड 38 गेंदों में 5 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। यहां से स्टोइनिस ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ 39 गेंदों में 64 रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। स्टोइनिस 39 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ 64 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शॉर्ट ने 15 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी खेली।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए। एक विकेट शिवम दुबे के खाते में गया। दोनों देशों के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता। -आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-T20 match: David and Stoinis played half-century innings, India got the target of 187 runs.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, australia, target of 187 runs, third t20 match, hobart, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved