• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खेलो क्रिएटर्स लीग की धमाकेदार शुरुआत, सितारों, संगीत और खेल के रंग में रंगा जयपुर

Khelo Creators League kicks off with a bang, awash in stars, music, and sports. - Delhi News in Hindi

जयपुर। जयपुर में “खेलो क्रिएटर्स लीग (केसीएल)” एक ऐसी लीग का आज आगाज़ हुआ जिसमें कंटेंट क्रिएटर्स सिर्फ कैमरे के सामने नहीं, बल्कि मैदान में अपनी टीम को रिप्रेजेंट कर रहे है। डिजिटल दुनिया के स्टार क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स मैदान पर नज़र आये, तो माहौल तालियों और जोश से गूंज उठा। यह लीग 9 से 11 अक्टूबर तक जयपुर के सीतापुरा स्थित ज़ी स्टूडियोज़ में खेली जा रही है। इस अनोखी पहल का मकसद है — डिजिटल दुनिया की रचनात्मकता को खेल की ऊर्जा से जोड़ना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल सेक्रेटरी, यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स डेवलपमेंट, नीरज के. पवन ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कहा, “यह शानदार पहल है, जो दिखाती है कि आज के डिजिटल क्रिएटर्स कितने ऊर्जावान और बहुमुखी हैं। यह सिर्फ खेल नहीं, एक नई सोच है।” उद्घाटन समारोह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। “लाल परी” फेम सिंगर सिमर कौर ने जब मंच संभाला, तो हर कोई झूम उठा। उनका लाइव कॉन्सर्ट पूरे माहौल में जोश और मस्ती भर गया, जिसने लीग की शुरुआत को और भी धमाकेदार बना दिया। इस लोग में जोधाना वॉरियर्स (कप्तान विकल्प मेहता), बिकाना बुल्स (पंकज शर्मा), मेवाड़ मैवरिक्स (छोटू सिंह), शेखावटी स्पार्टन्स (राहुल चौधरी), पिंक सिटी पलटन (कुलदीप सिंघानिया) पांच टीमें, मैदान में मुकाबला और मस्ती करती दिखाई देंगी। हर टीम में सोशल मीडिया के जाने-माने चेहरे हैं, जो इस बार अपने फॉलोअर्स के लिए सिर्फ रील्स नहीं, बल्कि रन और विकेट लेकर आए हैं। “खेलो क्रिएटर्स लीग” के फाउंडर और सीईओ राहुल चौधरी ने कहा कि “हम चाहते हैं कि क्रिएटर्स सिर्फ स्क्रीन तक सीमित न रहें, बल्कि खेल के ज़रिए फिटनेस, टीमवर्क और पॉज़िटिव एनर्जी का संदेश दें।” अटलैंचर स्पोर्ट्स के सीईओ और फाउंडर शुभम चौधरी ने बताया कि यह लीग सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल स्पोर्टिंग एक्सपीरियंस है, जहां हर चीज़ का प्रबंधन बड़े स्तर पर किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Khelo Creators League kicks off with a bang, awash in stars, music, and sports.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, khelo creators league, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved