नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेली गई 128 रन की नाबाद ताबड़तोड़ शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्ड ने आईपीएल-11 के 42वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। पंत ने अंतिम ओवर में दो चौके व लगातार तीन छक्कों से 26 रन बटोरे। पंत ने अपनी पारी में कुल 63 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और सात छक्के लगाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीजन का तीसरा शतक, सर्वाधिक छक्कों में धोनी के साथ पहले स्थान पर
पंत ने इस सीजन का तीसरा शतक लगाया। पंत इस सीजन में शतक जडऩे वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले गेल और वाटसन इस सत्र में शतकीय पारी खेल चुके हैं। पंत अपनी इस पारी से जहां इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए वहीं सर्वाधिक छक्के लगाने वालों की सूची में भी धोनी के साथ पहले पहले स्थान पर आ गए हैं। पंत अब तक 27 छक्के लगा चुके हैं। मैक्सवेल 9 रन बनाकर आउट हुए।
हैदराबाद की ओर से शाकिब ने दो और भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर पृथ्वी शॉ 9 रन पर जबकि जैसन रॉय को 11 रन पर शाकिब अल हसन ने चलता किया। कप्तान श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर और हर्षल पटेल 24 रन बनाकर रन आउट हुए।
दिल्ली के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली टीम में शाहबाज नदीम, जेसन रॉय और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम में इस मैच के लिए एक बदलाव है और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की जगह श्रीवत्स गोस्वामी को टीम में शामिल किया गया है।
घर में अब तक दिल्ली अजेय
दिल्ली का हालांकि हर बार की तरह इस सीजन में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और घर के बाहर उसने अपने अभी तक खेले सातों मैच गंवाए हैं, लेकिन होम ग्राउंड पर खेलते हुए उसने अभी तक घरेलू दर्शकों को निराश नहीं किया है। फिरोजशाह कोटला पर दिल्ली की टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में ही उसने जीत हासिल की है।
इस मैदान पर दिल्ली की टीम राजस्थान, कोलकाता और पंजाब को शिकस्त दे चुकी है। लेकिन इस बार उसके सामने वह टीम है, जो एक यूनिट के तौर पर खेलती है।
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
Daily Horoscope