• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खो-खो विश्व कप में अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, नीदरलैंड, पोलैंड सहित 41 अंतर्राष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी

41 international teams including USA, England, Germany, Australia, New Zealand, Netherlands, Poland will participate in Kho-Kho World Cup - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। जनवरी 2025 में भारत में आयोजित होने वाले पहले खो-खो विश्व कप में अमेरिका,इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, नीदरलैंड और पोलैंड सहित 41 अंतर्राष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी।
खो-खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और खो-खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने रविवार को बताया कि 13 से 19 जनवरी 2025 तक इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम और नोएडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किये जाने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में विश्व भर के छह महाद्वीपों यूरोप,अफ्रीका,ओसनिया ,एशिया ,दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका के 24 देशों ने अपनी हिस्सेदारी की पुष्टि की है।

इस वर्ल्ड कप में संयुक्त राज्य अमेरिका पुरुष टीम भेजेगा जबकि जर्मनी, नीदरलैंड, पोलैंड और इंग्लैंड, पुरुष तथा महिला दोनों वर्गों में हिस्सा लेंगे।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ओसनिया की टीमें होंगी।ऑस्ट्रेलिया महिला और पुरुष दोनों वर्गों में हिस्सेदारी करेगी जबकि न्यूजीलैंड महिला वर्ग में ही प्रतिभागी होगी।

दक्षिण अमेरिका महाद्वीप से अर्जेन्टीना, पेरू और ब्राजील की टीमें होंगी। अर्जेन्टीना और ब्राजील का प्रतिनिधित्व पुरुष टीम करेगी जबकि पेरू पुरुष और महिला दोनों टीमें भेजेगा।

इस चैंपियनशिप में अफ्रीकी महाद्वीप से घाना, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और युगांडा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। केन्या, दक्षिण अफ्रीका महिला और पुरुष दोनों वर्गों में भाग लेंगे जबकि घाना पुरुष टीम और युगांडा का प्रतिनिधित्व मात्र महिला टीम करेगी।

एशिया महाद्वीप से मेजबान भारत, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल,पाकिस्तान, ईरान, भूटान, श्रीलंका और दक्षिण कोरिया भाग लेंगे। इंडोनेशिया केवल महिला टीम भेजेगा जबकि बाकी सभी देश महिला और पुरुष दोनों वर्गों में हिस्सा लेंगे।

सुधांशु मित्तल ने बताया कि सभी देशों ने अपनी टीमों के आने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है जिसमें श्रीलंका की टीम सबसे पहले 10 जनवरी को पहुंचेगी जबकि बाकी सभी टीमें 11 जनवरी को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 615 खिलाडी और 125 सपोर्ट स्टाफ हिस्सा लेंगे । उन्होंने बताया कि हर टीम में 15 खिलाडी, एक कोच, एक मैनेजर और बाकी इंटरनेशनल टेक्निकल अधिकारी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि मेजबान भारत द्वारा वर्ल्ड कप की अवधि के दौरान सभी टीमों को आवास, ट्रांसपोर्ट और कैटरिंग की मुफ्त सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबलों के लिए टीमों को 4 वर्गों में बांटा जायेगा तथा प्रत्येक ग्रुप के मैच लीग एवं नॉक आउट फॉर्मेट में खेले जायेंगे।प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष 2 टीमों को नॉक आउट स्टेज में प्रवेश मिलेगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-41 international teams including USA, England, Germany, Australia, New Zealand, Netherlands, Poland will participate in Kho-Kho World Cup
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: international, teams, including, usa, england, germany, australia, new zealand, netherlands, poland, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved