• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पड़ोसी राज्यों में पराली जलने से फिर बिगड़ रहीं दिल्ली की हवा

पड़ोसी राज्यों में पराली जलने से फिर बिगड़ रहीं दिल्ली की हवा   Delhi air is deteriorating again due to stubble burning in neighboring states - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। पंजाब, हरियाणा सहित आसपास के राज्यों में पराली जलाने की वजह से राजधानी सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में हवा की स्थिति दोबारा फिर से बिगड़ती जा रही है। बुधवार को यहां वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। यह वायु के प्रदूषित होने की महज शुरुआत भर है, जिसके प्रभाव के बने रहने की संभावना तीन महीने तक है।

पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में हर जाड़े के मौसम में वायु प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर पहुंच जाता है। ये हवा में समाए पानी के कणों के साथ मिलकर कोहरे का रूप धारण कर लेती है, जिससे यहां रहने वाले निवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, 35 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों में से वायु गुणवत्ता सूचकांक 22 से अधिक स्टेशनों में है, जिनमें आरके पुरम, रोहिणी 'खराब श्रेणी' में आते हैं। आईजीआई एयरपोर्ट और जेएनयू समेत बारह स्टेशन 'मध्यम श्रेणी' में शामिल किए गए हैं, जबकि एक स्टेशन को 'बेहद खराब श्रेणी' के तहत रखा गया है।

पश्चिम दिल्ली में मुंडका के पास समग्र वायु गुणवत्ता 308 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक के हिसाब से बेहद खराब श्रेणी में रही। इसके बाद 290 के साथ दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) इलाका दूसरे नंबर पर है। प्रदूषित वायु का असर हमारे फेफड़े पर पड़ता है, जिससे श्वसन संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में परालियों के जलाए जाने की संख्या 336 है।

आईएमडी के क्षेत्रीय पूवार्नुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने आईएएनएस को बताया, "15 से 20 अक्टूबर के बीच तापमान और हवा की गति में कमी होने के चलते स्थिति के बिगड़ने की संभावना और ज्यादा है, जिसका प्रभाव वायु की गुणवत्ता पर पड़ेगी।"

इंटीग्रेटेड हेल्थ एंड वेलबीइंग काउंसिल के सीईओ कमल नारायण ने कहा कि कोविड-19 के दौरान वायु प्रदूषण से निपटने की आवश्यकता है, क्योंकि दोनों के संयोजन से लोगों के स्वास्थ्य पर अधिक हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। पराली को जलाए जाने की एक किफायती विकल्प की व्यवस्था किसानों के लिए करनी होगी, जो कि इस वक्त समय की मांग है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-पड़ोसी राज्यों में पराली जलने से फिर बिगड़ रहीं दिल्ली की हवा Delhi air is deteriorating again due to stubble burning in neighboring states
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: neighboring states, stubble burning, deteriorating delhi air, punjab, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved