नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सरकार गठन को लेकर भाजपा ने सहयोगी दलों से भी बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कवायद के तहत गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सहयोगी अपना दल ( एस ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद से अलग-अलग मुलाकात कर सरकार में उनकी हिस्सेदारी को लेकर चर्चा की। इन दोनों मुलाकातों के दौरान उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अनुप्रिया पटेल, आशीष पटेल और संजय निषाद ने एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर जेपी नड्डा को बधाई दी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के गठन और इसमें सहयोगी दलों की हिस्सेदारी को लेकर भी चर्चा की गई।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में भाजपा की दोबारा सरकार बनाने में सहयोगी दलों ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भाजपा की सहयोगी अपना दल ( एस ) 12 विधायकों के साथ विधानसभा में तीसरी बड़ी पार्टी बन गई है वहीं भाजपा की दूसरी सहयोगी निषाद पार्टी के 6 विधायक चुनाव जीत कर आए हैं। निषाद पार्टी के कई नेता भाजपा के चुनाव चिन्ह पर भी चुनाव जीत कर आए हैं। ऐसे में दोनों सहयोगी दल योगी सरकार में अपनी मजबूत हिस्सेदारी के लिए दावा पेश कर रहे हैं।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद तो उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी जता चुके हैं। वहीं अनुप्रिया पटेल भी यह चाहती हैं कि इस बार योगी सरकार में उनकी हिस्सेदारी को पहले की तुलना में बढ़ाया जाए।
--आईएएनएस
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
बिटकॉइन की कीमत 1,00,000 डॉलर के पार, जल्द 1,20,000 का स्तर छू सकती है क्रिप्टोकरेंसी !
झारखंड के गुमला में ट्रक-कार टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो घायल
Daily Horoscope