नई दिल्ली। भारत सहित दुनियाभर में नए साल का जश्न पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया। लोगों ने फटाखे फोडक़र और नाच गाकर नए साल का स्वागत किया। इस मौके पर राजधानी दिल्ली सहित देश के छोटे-बड़े शहरों में नए साल के स्वागत के लिए विभिन्न होटलों और रेस्तरां में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। दिल्ली के कनॉट प्लेस में लोगों की भारी भीड जमा हुई। इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस दौरान सडकों पर कई स्थानों पर उत्साही भीड़ नजर आई।मुम्बई में पब में आग की घटना के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने रेस्तरां और होटल प्रबंधन से विशेष एहतियात बरतने को कहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रात के 12 बजते ही लोगों ने आतिशबाजी करके नए साल का स्वागत किया। नववर्ष के मौके पर मुम्बई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और बृहन्मुम्बई महानगरपालिका इमारत को रोशनी से सजाया गया था। इस अवसर पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को भी सजाया गया है। इसके साथ ही ओडिशा के पुरी में कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत की आकृति बनाकर नए साल का स्वागत किया।
भौगोलिक स्थिति के कारण, न्यूजीलैंड नए साल का स्वागत करने वाला दुनिया का सबसे पहला देश बना। दुनियाभर में सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल ने दस्तक दी। इस दौरान जबरदस्त आतिशबाजी की गई। न्यूजीलैंड की राजधानी ऑकलैंड में 3000 रॉकेट से आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया गया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में नए साल का आगाज हुआ। ऑस्ट्रेलिया के बाद नॉर्थ कोरिया, साउथ कोरिया, जापान, चीन और भारत में नए साल ने दस्तक दी। सभी देशों में जमकर आतिशाबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया।
तस्वीरें देखने के लिए आगे के स्लाइड पर क्लिक करें
पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
एशियन गेम्स : क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope