नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने 45 साल की एक महिला को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात की है और मृतका की पहचान कालकाजी मंदिर इलाके में रहने वाली गुड्डी के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार, कालकाजी मंदिर के गेट नंबर 2 के सामने एक दुर्घटना के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को शाम करीब 7:57 बजे फोन आया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
पहुंचने पर महिला मृत पाई गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, एक हुंडई वरना कार भी दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली। कार चालक की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी समीर शाह (28) के रूप में की गई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारी ने कहा, मृतका के शव को एम्स अस्पताल में भेजा गया है और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।(आईएएनएस)
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
पति के भ्रष्टाचार के मामले में जयपुर हेरिटेज निगम के मेयर व पार्षद पद से निलंबित मुनेश गुर्जर
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
Daily Horoscope