नई दिल्ली। खुद को दिल्ली का 'बड़ा बेटा' बताते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर दिल्ली में किसी और को वोट दिया गया, तो स्कूलों और अस्पतालों की हालत फिर से खराब हो जाएगी। स्कूलों और अस्पतालों की हालत, जिनमें उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए पिछले पांच वर्षो में सुधार किया है। बादली में विधायक राजेश यादव के साथ एक रोड शो को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को काफी नुकसान हुआ है और उनके सत्ता में आने के बाद ही शहर के स्कूलों और अस्पतालों में सुधार देखने को मिला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "हमने पांच साल में बहुत कुछ किया है। मैंने एक बड़े बेटे के रूप में दिल्ली की देखभाल की। मैं सभी से आप को वोट देने का आग्रह करता हूं, ताकि विकास कार्य ठप न हों।"
केजरीवाल ने अन्य दलों के लोगों से किसी और को वोट देकर दिल्ली के विकास को न रुकने देने की अपील भी की।
ताजमहल में बम की झूठी सूचना देने वाला शख्स गिरफ्तार
Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने से पहले शाह, नड्डा ने की मुलाकात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फोर्टिस अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली
Daily Horoscope