• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में 116 फीसदी कामकाज, सदन की कार्यवाही ने तोड़े कई रिकॉर्ड

नई दिल्ली। लोकसभा के शीतकालीन सत्र में 116 फीसदी कामकाज (प्रोडक्टिविटी) हुआ है, जो पिछले मानसून सत्र की तुलना में सबसे अधिक रहा है। इस दौरान सदन की कार्यवाही ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी रेप इन इंडिया के बाद हालांकि सदन में शुक्रवार को सत्ता पक्ष द्वारा हंगामा किए जाने के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित भी करना पड़ा। 18 नवंबर को शुरू हुए शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की 20 बैठकें हुईं और इसकी कार्यवाही 130 घंटे 45 मिनट तक चली।

इस दौरान सदन में कामकाज 116 फीसदी रहा, जो काफी बेहतर स्ट्राइक रेट कही जा सकती है। सत्र के दौरान सार्वजनिक महत्व के कुल 364 मामले उठाए गए, जिनमें से 121 सदन में उठाए गए और 243 सदन पटल पर रखे गए। एक प्रेस वार्ता में राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी पर संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि वे वर्षों से सदन में हैं और यह पहली बार है जब लोकसभा अध्यक्ष समापन भाषण दे रहे थे और उन्हें परेशान किया गया।

उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी का रेप इन इंडिया बयान सभी महिलाओं का अपमान है। उन्होंने राहुल गांधी की ओर से कांग्रेस पार्टी से माफी की मांग करते हुए कहा, मुझे पूरा यकीन है और विश्वास है कि राहुल गांधी को कोई समझ नहीं है, इसलिए वे कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। कांग्रेस पार्टी के पास कुछ समझ है, इसलिए उसकी अध्यक्ष या पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को इस संबंध में खेद व्यक्त करना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Winter session : Lok Sabha productivity at 116 percent, proceeding brake many records
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: winter session, lok sabha, productivity at 116 percent, proceeding brake many records, om birla, speaker om birla, rahul gandhi, prahlad joshi, parliament, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved