• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीबीआई एक्शन पर लालू यादव की बेटी रोहिणी ने क्या कहा, यहां पढें...

What did Lalu Yadavs daughter Rohini say on CBI action, read here... - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन के मामले में सीबीआई के एक्शन पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी अचार्य ने सख्त देवर दिखाते हुए नाराजगी जताई है।

दरअसल सोमवार को पटना में सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी से चार-पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद अब मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी दिल्ली में करीब 2.30 घंटे तक पूछताछ की गई और राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले में सभी आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया है। इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए अपनी किडनी डोनेट करने वाली लालू यादव की बेटी ने उनके लगातार उत्पीड़न की निंदा की है।

सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी ने ट्वीट कर कहा, पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा।समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं।अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।

रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव ने भी कमेंट किया है। कमेंट कर उन्होंने हिम्मत दी है। सुभाषिनी यादव ने रोहिणी के इस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा- समय मुश्किल है, पर साहस रखें, डरना नहीं हैं। यह लोग आपको और मजबूत कर रहे हैं। मेरे पापा हमेशा कहते थे निडर और साहस के आगे सब कमजोर हैं। इस घड़ी में हम सब साथ हैं।

गौरतलब है कि दिसंबर में रोहिणी ने लालू प्रसाद यादव को अपनी एक किडनी दान की थी। सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका ट्रांसप्लांट हुआ था। सर्जरी के बाद, लालू यादव दिल्ली में अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-What did Lalu Yadavs daughter Rohini say on CBI action, read here...
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, cbi, former chief minister, lalu yadav, daughter rohini acharya, rabri devi, rouse avenue court, mp, misa bharti, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved