नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने शुक्रवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सीएए कानून के नियमों को बनाकर जल्द से जल्द इस कानून को लागू करने की मांग की। इसके साथ ही भाजपा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद लगातार जारी हिंसा के बारे में बताते हुए ममता बनर्जी सरकार पर केंद्रीय योजनाओं में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आईएएनएस से बात करते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद सुकांता मजूमदार ने कहा कि राज्य के लगभग सभी भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर चुनाव बाद लगातार जारी हिंसक घटनाओं के बारे में बताया और साथ ही उनसे अनुरोध किया कि कोर्ट के आदेश पर जो सीबीआई जांच हो रही है उसे सही तरीके से तेजी से चलाया जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुकांता मजूमदार ने आईएएनएस को बताया कि भाजपा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को राज्य में केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में और तमाम भर्तियों में किए जा रहे भ्रष्टाचार के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से लोगों की मदद और कल्याण के लिए पैसा भेज रहे हैं लेकिन राज्य सरकार इसे टीएमसी कार्यकर्ताओं में बांट रही है।
उन्होंने बताया कि सांसदों ने प्रधानमंत्री से पश्चिम बंगाल का दौरा करने का भी आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए जल्द ही राज्य का दौरा करने का आश्वाशन भी दिया।
ममता बनर्जी और उद्योगपति गौतम अडानी की मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि भाजपा सरकार को अंबानी-अडानी की सरकार बता कर निशाना साधने वाले तृणमूल कांग्रेस के सभी नेता और सांसद अब कहां मुंह छुपाएंगे।
--आईएएनएस
प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल प्रवास के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग तय
कनाडा को अमेरिका ने उपलब्ध कराई थी निज्जर की हत्या से जुड़ी सूचना: न्यूयॉर्क टाइम्स
यूपी में 10 परिवारों के 70 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म
Daily Horoscope