• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

CBI के विशेष निदेशक के खिलाफ FIR, राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला

War within CBI: Rahul Gandhi attacks PM Modi, says CBI is weapon of political vendetta - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पीएम मोदी को आडे हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि गोधरा एसआईटी फेम, सीबीआई में नंबर दो की हैसियत रखने वाले गुजरात कैडर के अधिकारी और पीएम के चहेते अब घूसखोरी के मामले में पकड़े गए हैं।

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, गोधरा एसआईटी फेम, सीबीआई में नंबर दो की हैसियत रखने वाले गुजरात कैडर के अधिकारी और पीएम के चहेते अब घूसखोरी के मामले में पकड़े गए हैं। इस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में सीबीआई में राजनीतिक बदले की कार्रवाई का हथियार बन गया है। अंदरुनी लड़ाई की वजह से संस्थान की हैसियत खत्म हो रही है।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के बहाने कांग्रेस और मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस के शासनकाल में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता बताया था। मोदी सरकार ने कांग्रेस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आज राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। मोदी सरकार ने सीबीआई को राष्ट्रीय शर्म में बदल दिया है।


राकेश अस्थाना पर क्या है आरोप?
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कारोबारी मोईन कुरैशी से जुड़े एक मामले में जिस एक आरोपी के विरुद्ध राकेश अस्थाना जांच कर रहे थे, उससे उन्होंने रिश्वत ली। दो महीने पहले अस्थाना ने कैबिनेट सचिव से सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ यही शिकायत की थी। सीबीआई ने सतीश साना की शिकायत के आधार पर विशेष निदेशक अस्थाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मांस कारोबारी मोईन कुरेशी की कथित संलिप्तता से जुड़े 2017 के एक मामले में जांच का सामना कर रहे साना ने आरोप लगाया कि अस्थाना ने उसे क्लीनचिट दिलाने में कथित रुप से मदद की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-War within CBI: Rahul Gandhi attacks PM Modi, says CBI is weapon of political vendetta
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: war within cbi, rahul gandhi, attacks, pm modi, cbi, political vendetta, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved