नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद ने मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मुस्लिम पक्ष से सत्य और न्याय के साथ खड़े होने की अपील की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने न्यायालय के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पावन तीर्थनगरी मथुरा में जो सबकुछ आंखों से भी प्रत्यक्ष दिख रहा है, कुछ लोग उसे भी नकारने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि न्यायालय में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट या अवधि की कृत्रिम आड़ में जितनी बार भी मामले की सुनवाई को रोकने या उसमें अड़ंगा डालने का प्रयास किया गया, उतनी ही बार उन्हें न्यायालय से मुंह की खानी पड़ी है। अब समय आ गया है कि एक ही मुद्दे पर बार-बार, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय का समय बर्बाद कर न्याय में रोड़ा बनने वालों पर कोई रोक लगाई जाए।
बागड़ा ने यह भी कहा कि बात चाहे काशी विश्वनाथ की हो या श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति की, तथ्य व सत्य सामने होने के बावजूद भी उनसे आंखें मूंद लेने की सोच से बाहर आकर राष्ट्रीय धारा के साथ रहने और सामाजिक सौहार्द बढ़ाने में सहभागी बनना चाहिए।
--आईएएनएस
कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति मुर्मू ने फहराया तिरंगा, 21 तोपों ने दी सलामी
76वां गणतंत्र दिवस समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर पर फहराया तिरंगा, बोले एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा संविधान
Daily Horoscope