नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को भारत आने वाले हैं। अपने दो दिन के दौरे पर ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद भी जाएंगे। ट्रंप के साथ पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर भी होंगे। परिवार के अलावा उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानिए 24 फरवरी का पूरा शेड्यूल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सुबह 11: 40 बजे अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप दोपहर 12: 15 बजे अहमदाबाद स्थित महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पहुंचेंगे।
दोपहर 1: 05 बजे मोटेरा स्टेडियम में भव्य 'नमस्ते ट्रंप' इवेंट में शिरकत करेंगे।
दोपहर 3: 30 बजे ताजमहल देखने के लिए आगरा रवाना होंगे।
शाम 4: 45 बजे आगरा के एयरफोर्स स्टेशन उतरेंगे।
शाम 5: 15 बजे ताजमहल का दीदार करने पहुंचेंगे।
शाम 6.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
शाम 7.30 दिल्ली के पालम स्थित एयर फोर्स स्टेशन उतरेंगे
जानिए 25 फरवरी का पूरा शेड्यूल
सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया जाएगा।
सुबह 10.30 बजे राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे।
सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में बैठक करेंगे।
दोपहर 12.40 बजे हैदराबाद हाउस में प्रेस को संबोधित करेंगे
शाम 7.30 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मुलाकात करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप रात 10 बजे अमेरिका रवाना होगे।
जब वो देखते कि भारत वैक्सीन देकर दुनिया के दूसरे देशों की मदद भी कर रहा है तो उनको कितना गर्व होता: PM मोदी
भारत जैसे बड़े देश के लिए 4 राष्ट्रीय राजधानी होनी चाहिए - ममता बनर्जी
जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ और इंटेलिजेंस ने खोजी सुंरग, देखें तस्वीर
Daily Horoscope