• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर, एस. जयशंकर से की दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा

US Ambassador Sergio Gor arrives in Delhi, discusses bilateral relations with S. Jaishankar - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर शनिवार को अपनी चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज नई दिल्ली में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई। भारत-अमेरिका संबंधों और इसके वैश्विक महत्व पर चर्चा की। उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं।" इस दौरे पर अमेरिकी राजदूत गोर के साथ अमेरिका के प्रबंधन एवं संसाधन उप-सचिव माइकल जे रिगास भी आए हैं। यहां वह भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजदूत गोर की यात्रा उनके औपचारिक पदभार ग्रहण से संबंधित नहीं है। उन्होंने कहा, "यह एक छोटी यात्रा है। उनका परिचय पत्र बाद में प्रस्तुत किया जाएगा, जो अभी तय नहीं हुआ है।"
अमेरिकी राजदूत गोर ने भारत दौरे पर विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा कर लिखा, "विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भारत में अमेरिकी राजदूत पद के लिए मनोनीत सर्जियो गोर से मुलाकात की। उन्होंने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और उसकी साझा प्राथमिकताओं पर उपयोगी चर्चा की।"
विदेश सचिव ने मनोनीत राजदूत गोर को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
भारत रवाना होने से पहले गोर ने वाशिंगटन स्थित इंडिया हाउस में दिवाली समारोह के दौरान अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात की।
क्वात्रा ने एक्स पर पोस्ट किया, "भारत यात्रा से पहले दिवाली समारोह के लिए कल इंडिया हाउस में राजदूत और राष्ट्रपति के विशेष दूत सर्जियो गोर की मेजबानी करके मुझे खुशी हुई।"
सर्जियो गोर को 22 अगस्त को औपचारिक रूप से भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया गया था और 7 अक्टूबर को अमेरिकी सीनेट ने मतदान के जरिए उन्हें चुना।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-US Ambassador Sergio Gor arrives in Delhi, discusses bilateral relations with S. Jaishankar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: s jaishankar, us ambassador sergio gor, sergio gor, delhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved