नई दिल्ली। यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने बुधवार को सिविल सर्विस
एग्जाम-2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कर्नाटक की केआर नंदनी ने इस
परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अनमोल शेर सिंह बेदी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरा स्थान जी रोनांकी
ने हासिल किया है। इलाहाबाद की सौम्या पांडे चौथे स्थान पर रही और टॉप
फाइव में आखिरी नाम अभिलाष मिश्रा का है।
नंदनी भारतीय राजस्व सेवा में पहले से चयनित हैं व अभी फरीदाबाद स्थित
राष्ट्रीय कस्टम्स-एक्साइज व नारकोटिक्स एकेडमी में प्रशिक्षण रत हैं। वह
चौथे अटेम्प्ट में आईएएस में चयनित हुई हैं। वह कहती हैं कि आईएएस में जाना
उनका सपना था। अनमोल बेदी बिट्स-पिलानी से कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट हैं।
ये लिखित परीक्षा दिसंबर 2016 दिसम्बर में आयोजित की गई थी और इस साल मार्च
से मई के बीच साक्षात्कार आयोजित किए गए थे। इन्हीं के आधार पर यह ये
परिणाम घोषित किए गए हैं।
भारत की पाकिस्तान को दो टूक, उंगली उठाने से पहले अपना मानवाधिकार रिकॉर्ड सुधारे
प्रधानमंत्री आज काशी को देंगे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
मणिपुर सरकार ने दी चेतावनी, कहा- लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई
Daily Horoscope