नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर जिले में गोरक्षा के नाम पर एक युवक की हत्या का मामला अब संसद में गूंजा है। विपक्षी दलों ने इस मामले पर गुरुवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने पूरे मामले की जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। वहीं, उपसभापति ने पूरे मामले पर सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
आपको बता दें कि बीते शनिवार को राजस्थान के अलवर जि़ले में गौरक्षकों ने गाड़ी में भरकर गाय ले जाने वाले लोगों पर हमला कर दिया था। गौरक्षकों की पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को अलवर के जि़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले पर राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया का मानना है कि गोरक्षकों ने अच्छा काम किया, लेकिन लोगों की पिटाई कर उन्होंने कानून का उल्लंघन भी किया। कटारिया के बयान का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया है।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope