• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पोलियो ड्राप पिलाने के बहाने फ्लैट में घुस अज्ञात ने की लूट, 5 घंटे बाद लूट का समान गेट पर मिला

Unknown robbed the flat on the pretext of giving polio drops, after 5 hours the same loot was found at the gate - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सोसायटी से लूट की एक ऐसी घटना सामने आई है जो कि समझ से बाहर बनी हुई है। पोलियो ड्राप पिलाने के बहाने घर में अज्ञात चोरों ने लूट पाट की और 5 घंटे बाद सारा सामान दरवाजे के बाहर रख कर चले गए, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रथम ²ष्टि से घर के ही व्यक्तियों की मिली भगत सामने आ रही है।
दरअसल बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अधीन आने वाली गौर सिटी सोसाइटी में मंगलवार को दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक फ्लैट में दरवाजा खटखटाया, उस वक्त परिवार में एक महिला और उसकी करीब 2 साल की बच्ची मौजूद थी।

अज्ञात व्यक्तियों ने पीलियो ड्राप पिलाने की बात कही, लेकिन महिला ने मना कर दिया, फिर चोरों ने पानी पिलाने को कहा और घर में घुसकर चाकू की नोक पर सारा सामान लूट लिया। घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर तुरन्त पहुंच सोसायटी के दरवाजे को बंद कर दिया गया। हालांकि गेट से किसी अज्ञात व्यक्ति को एंट्री भी नहीं मिली।

हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन चोरी के ठीक 5 घंटे बाद चोरी हुआ सारा सामान वापस फ्लैट के दरवाजे पर रखा मिला है। हालांकि सोसाइटी की लिफ्ट में भी कोई आता जाता व्यक्ति नजर नहीं आया है और कोई संदिग्ध व्यक्तियों की भी चहल पहल नहीं देखी गई है।

मामले की जांच के लिए पुलिस ने सारा चोरी का सामान कब्जे में ले लिया है। एक पुलिस कर्मचारी के मुताबिक, लूट के इरादे से घर में जब घुसे तो इन्होंने परिवार के लोगों से कहा कि पोलियो ड्राप पिलाने आये हैं, हालांकि जब परिवार ने मना कर दिया तो इन्होंने पानी मांगा और घर में चोरी की, लेकिन हैरानी की बात यह है कि चोरी किया गया सामान घर के बाहर वापस रख दिया गया। घटना अभी संदिग्ध बनी हुई और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना को लेकर एडीसीपी सेंट्रल नोएडा इलामारन ने बताया कि, मंगलवार को गौर सिटी 2 से फ्लैट में एक लूट की सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की और फुटेज भी खंगाले लेकिन कुछ नहीं मिला, वहीं चोरी का सामान करीब 5 घंटे बाद वापस पीड़ित के दरवाजे पर रखा मिला है। पुलिस ने चोरी के सामान को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Unknown robbed the flat on the pretext of giving polio drops, after 5 hours the same loot was found at the gate
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: on the pretext of giving polio drops, unknown entered the flat, looted, found at the same gate, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved