नई दिल्ली । संघ लोक सेवा आयोग
द्वारा जनवरी, 2021 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2020 के लिखित भाग तथा
अगस्त-सितम्बर, 2021 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण हेतु साक्षात्कार के
परिणामों के आधार पर नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।
कुल 761 अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास हुए हैं। सुभम कुमार नाम के अभ्यर्थी
ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिन सेवाओं के लिए
नतीजे घोषित किए गए हैं उनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा,
भारतीय पुलिस सेवा, और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप 'क' तथा ग्रुप 'ख' शामिल
हैं।
संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक
सुविधा काउंटर स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा या भर्ती से सम्बंधित किसी
भी प्रकार की जानकारी अथवा स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं। संघ लोक सेवा
आयोग ने 023385271, 23381125, 23098543 फोन नंबर भी जारी किए हैं।
संघ
लोक सेवा आयोग द्वारा कुल मिलाकर 761 उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु
अनुशंसा की गई है। संघ लोक सेवा आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न
सेवाओं में नियुक्ति, परीक्षा की नियमावली में निहित प्रावधानों पर समुचित
रूप से विचार करते हुए उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार की जाएगी।
यह
परिणाम 2020 में आयोजित परीक्षा के लिए हैं। ऐसे उम्मीदवारों जो परीक्षा
परिणाम के बाद साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए थे। उनके नतीजे अब घोषित किए
गए हैं। इससे पहले मुख्य परीक्षा 2020 का परिणाम 30 जुलाई, 2020 को घोषित
किया गया था। परिणाम के बाद, उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौर के लिए
शॉर्टलिस्ट किया गया था।
सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का परिणाम दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित रिट याचिका के परिणाम के अधीन होगा।
संघ
लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) और भारतीय सांख्यिकी सेवा
(आईएसएस) के साक्षात्कार के लिए इच्छुक गैर-अनुशंसित उम्मीदवारों के लिए
अंक जारी किए हैं। संबंधित उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट अपने अंक देख सकते
हैं।
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope