नई दिल्ली। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का आज सुबह निधन हो गया। अनिल दवे का निधन दिल का दौरा पडने से हुआ। अनिल माधव दवे की मृत्यु दिल का दौरा पडने के कारण हुई। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा कि वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे नहीं रहे। साथ ही पीएम ने अनिल माधव दवे के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम ने एक और ट्वीट कर लिखा कि मेरे दोस्त और एक बहुत ही सम्मानित सहयोगी के अचानक निधन से बिल्कुल चौंक गया, पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे जी के लिए मेरी संवेदना। साथ ही उन्होनें लिखा कि अनिल माधव दवे जी को एक समर्पित जन सेवक के रूप में याद किया जाएगा। पीएम मोदी ने लिखा कि वे अनिल माधव दवे के साथ कल शाम देर तक, प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope