नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के संसद मार्ग पर बुधवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की दो बस आपस में टकरा गई। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''दुर्घटना के संबंध में संसद मार्ग पुलिस स्टेशन को सुबह लगभग 11:15 बजे एक सूचना मिली, जिसके बाद एक आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन को घटनास्थल के लिए भेजा गया।''
अधिकारी ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
घायलों की पहचान संदीप कुमार (बस चालक), रूपेश कुमार (यात्री), मोहम्मद तनवीर (यात्री), जगदीप सिंह (कंडक्टर), संजय कुमार (एक अन्य डीटीसी का बस चालक) और राहुल (एक अन्य डीटीसी का कंडक्टर) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा, "हमने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।"
आईएएनएस
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope