नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस के विशेष
प्रकोष्ठ ने नोएडा में दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से
21 करोड़ रुपये मूल्य की 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। सूत्रों ने सोमवार
को यह जानकारी दी है।
प्रकोष्ठ ने नोएडा पुलिस के साथ सूचना साझा की और एक संयुक्त टीम ने भारी
मात्रा में हेरोइन बरामद की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों ने कहा है, "हेरोइन एक गैरेज
में खड़ी कार में रखी गई थी। गैरेज में दो मैकेनिक जीतू और अशोक को भी मौके
से पकड़ा गया। वे बुलंदशहर के रहने वाले हैं। हेरोइन कार की डिक्की में
रखी गई थी।"
सूत्रों ने कहा, अंदेशा है कि नागरिक ग्रेटर नोएडा में पढ़ाई करने वाले कई अफगान छात्र ड्रग की तस्करी में शामिल हो सकते हैं।
गिरफ्तार किए गए अफगान नागरिकों के नाम फिलहाल गुप्त रखे गए हैं।
--आईएएनएस
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope