• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'लखीमपुर खीरी मामले में ट्रायल पूरा होने में लग सकते हैं 5 साल'

Trial in Lakhimpur Kheri case may take 5 years to complete - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई कर रही उत्तर प्रदेश की एक ट्रायल कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि सामान्य तरीके से मुकदमे को पूरा करने में पांच साल लग सकते हैं। इन मामलों में आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं, जो केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे हैं। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यन की पीठ ने कहा कि सत्र न्यायाधीश का कहना है कि सामान्य तौर पर इसमें पांच साल लग सकते हैं। सत्र न्यायाधीश ने शीर्ष अदालत को भेजे पत्र में कहा कि मामले में अभियोजन पक्ष के 208 गवाह, 171 दस्तावेज और 27 फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) रिपोर्ट हैं।
शीर्ष अदालत आशीष मिश्रा द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी। सुनवाई के दौरान, शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार के वकील से यह पुष्टि करने के लिए कहा कि क्या एक अलग मामले में चार आरोपी अभी भी हिरासत में हैं, जो कथित रूप से किसानों को रौंदने वाली कार में सवार तीन लोगों की हत्या के मामले में दर्ज हैं। पीठ ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तारीख निर्धारित की है।
पिछले महीने शीर्ष अदालत ने सत्र अदालत से पूछा था कि सामान्य तौर पर इस मामले की सुनवाई पूरी करने में कितना समय लगेगा।
3 अक्टूबर, 2021 को लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध के दौरान हुए संघर्ष में चार किसानों सहित आठ लोग मारे गए थे। मिश्रा को मामले में गिरफ्तार किया गया था।
लखीमपुर खीरी में मिश्रा की कार की चपेट में आने से किसानों के परिवार के सदस्य मिश्रा की जमानत याचिका का विरोध कर रहे हैं।
निचली अदालत ने पिछले महीने आशीष मिश्रा और 12 अन्य के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और मामले में अन्य के कथित अपराधों के लिए आरोप तय किए थे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Trial in Lakhimpur Kheri case may take 5 years to complete
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lakhimpur kheri, violence, trial court, supreme court, five years, ashish mishra, minister ajay kumar mishra, justice suryakant, justice v ramasubramanian, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved