• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसानों के विरोध मार्च के कारण दिल्ली में सुस्त पड़ी यातायात की रफ्तार

Traffic slowed down in Delhi due to farmers protest march - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ सीमा पर दिल्ली के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर बुधवार को ट्रैफिक जाम देखा गया। किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को विफल करने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान दंगा-रोधी उपकरणों से लैस दिखें। कई परतों में बैरिकेडिंग भी की गई है। सुरक्षा इंतजामों के कारण आज राजधानी के कई इलाकों में भारी जाम देखा गया, जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानी हुई। टिकरी और सिंघू बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा सीमाओं को बंद कर दिया गया है।
वरिष्ठ ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''सामान्य ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए एनएच-44 और सिंघू बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा एनएच-44 से सोनीपत और पानीपत की ओर जाने वाली सड़कें भी प्रभावित हुई हैं।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, ''डीएनडी को भी आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, इन जगहों पर अभी हल्का जाम देखने को मिल रहा है। सिंघू बॉर्डर और निकटवर्ती सीमा के वाहन जो NH-44 की ओर जाना चाहते हैं, वे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से सीमा से बाहर निकल सकते हैं।"
ट्रैफिक पुलिस ने कहा, "एनएच-44 पर हरियाणा जाने वाले और अप्सरा बॉर्डर/महाराजपुर बॉर्डर तक पहुंचने वाले वाहन डाबर चौक मोहन नगर- गाजियाबाद - हापुड रोड - जीटी रोड - दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (25 किमी) - डासना- का उपयोग कर सकते हैं। एनएच-44 पर हरियाणा जाने वाले और लोनी बॉर्डर तक पहुंचने वाले वाहन इंद्रपुरी लोनी - पूजा पावी - पंचलोक - मंडोला - मसूरी- खेकड़ा (29 किमी) - बाएं मुड़कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (19 किमी) - राय कट का उपयोग कर सकते हैं।
एनएच-44 और सभापुर बॉर्डर पर हरियाणा जाने वाले वाहन - सर्विस लेन पर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (के मंडोला मसूरी- खेकड़ा (14 किमी) एक्सप्रेसवे (19 किमी) - राय कट (एनएच-44) कुल 39 किमी तक जा सकते हैें।
उन्होंने आगे कहा, “गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आने वाला यातायात वैशाली-कौशांबी के रास्ते आईएसबीटी आनंद विहार के पास महाराजपुर सीमा से प्रवेश कर सकता है।''
पुलिस ने आगे कहा, “दिल्ली से आने वाला और गाज़ीपुर सीमा के माध्यम से गाजियाबाद जाने वाला यातायात या तो अक्षरधाम मंदिर के सामने पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड / मदर डेयरी रोड या चौधरी चरण सिंह मार्ग आईएसबीटी आनंद विहार से हो सकता है और गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा सीमा से बाहर निकल सकता है।''
आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Traffic slowed down in Delhi due to farmers protest march
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: farmerprotestindelhi, farmers movement 20, bharatbandh, kisanandolan2024, rail roko, बॉर्डरसील, farmersprotest, kisanprotest, kisanandolan, farmersprotest2024, noida, chilla border, movement, farmers in delhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved