• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

Coronavirus : दिल्ली में सिनेमाघर, स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद, PM ने ट्वीट कर की यह अपील

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पीड़ितों की संख्या 73 हो गई है। कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेशियों का वीजा सस्पेंड कर दिया है। इसका प्रभाव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी पड़ेगा, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी वीजा सस्पेंड होने से भारत नहीं आ पाएंगे।

LIVE UPDATES :-

- दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है। साथ ही दिल्ली के सभी सिनेमाघर, स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से दहशत में नहीं आने और कोरोनावायरस के खिलाफ सावधानी बरतने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि सरकार कोरोनावायरस के कारण पैदा हुई परिस्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री आने वाले दिनों में विदेश नहीं जाएगा।

- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 73 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 56 भारतीय हैं और 17 विदेशी (इटली और कनाडा से) हैं।

लव अग्रवाल ने बताया कि 948 लोगों को विदेशों से भारत लाया गया है। भारतीयों की संक्रमित देशों की गैरजरूरी यात्रा पर रोक लगाई गई है। प्रधानमंत्री खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं। हमेशा मास्क लगाने की जरूरत नहीं। अगर कोई व्यक्ति संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखता है, तो उसे मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

- लोकसभा में कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि विदेश से आए लोगों की निगरानी की जा रही है। रोजाना हर राज्य से हेल्थ रिपोर्ट ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में कोई कमी नहीं की गई है और हम राज्य सरकारों के लगातार संपर्क में बने हुए हैं, उनसे पॉजिटिव केस पर रिपोर्ट भेजने को कहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और 51 लैबों में टेस्ट चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Total number of confirmed COVID-19 cases across India (including foreign nationals) is 73
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: covid-19, covid-19 73 cases in india, coronavirus, prime minister narendra modi, health minister dr harsh vardhan, कोरोना वायरस, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved