नई दिल्ली। मोदी सरकार ने राज्यसभा में बताया कि 51 लोगों ने 17,947.11 करोड़ रुपए का चूना लगाकर देश छोड़कर भाग गए। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्यसभा में ‘भगोड़े आर्थिक अपराधियों’ पर एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जानकारी देते हुए बताया कि आज तक 66 मामलों में 51 फरार और घोषित अपराधी अन्य देशों में भाग गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ठाकुर ने बताया कि सीबीआई ने रिपोर्ट दी है कि इन मामलों में आरोपी व्यक्तियों द्वारा दी गई कुल लगभग 17,947.11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। उनसे पूछा गया था कि इन घटनाओं में कितनी रियायतें दी गई थीं या ऋण माफ किए गए थे, उन्होंने बताया कि ईडी और सीबीआई ने सक्षम न्यायालयों में इन मामलों के संबंध में आवेदन दायर कर दूसरी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली में पकौड़े बेच सत्ताधारियों का उड़ाया मजाक, बोले-मोदी है तो मंदी है
Jharkhand Assembly Election : देवघर में प्रत्याशियों की आस्था दांव पर, दिलचस्प रहता है मुकाबला
PM मोदी के सामने मंत्री देंगे प्रजेंटेशन, हो सकता है कैबिनेट विस्तार
Daily Horoscope