जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में प्रदेश से चार सांसदों को पीएमओ से मंत्री बनाने के लिए फोन आ गया है। तीन सांसद तो मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं। एक नए सांसद का नाम भी सामने आया है। वे दिग्गज नेता जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह को बाडमेर में पटकनी देकर विजय हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे गजेन्द्र सिंह शेखावत जो जोधपुर से चुनकर आए हैं। राज्यवर्द्धन सिंह राठौड जो जयपुर ग्रामीण सीट से चुने गए हैं। तीसरे अर्जुनराम मेघवाल हैं जो बीकानेर सीट से जीते हैं। ये तीनों पहले भी मोदी के मंत्रिमंडल में रह चुके हैं। इनको पीएमओ से मंत्री बनाने के लिए फोन आया है।
इनके अलावा नया चेहरा बाडमेर से कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह को हराने वाले कैलाश चौधरी को पीएमओ से मंत्री बनाने के लिए फोन आया है। माना जा रहा है कि संघ के नजदीकी होने का फायदा उनको मिला है।
टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत क्वाड का साझा लक्ष्य
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 6 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार
कर्नाटक के पाठ्यक्रम का 'भगवाकरण' होने के चलते कई संगठन करेंगे विरोध प्रदर्शन
Daily Horoscope