नई दिल्ली। भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई ने आज दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में केंद्रीय बजट देखने का एक सत्र आयोजित किया। जिसमें देशभर के उद्योगपति आए। भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष संजीव बजाज ने होटल ली मेरिडियन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बजट में विकास पर फोकस है, विकासोन्मुखी बजट है। इस पूरे बजट में एक सख्त बैलेंस दिखाते हुए इस बजट में सभी का ध्यान रखा है। पूंजी के माध्यम से विकास को प्राथमिकता दी गई है। कुल मिलाकर मजबूत, विकासोन्मुखी समावेशी बजट है। जो ओपन इंफ्रास्ट्रक्च र डेवलपमेंट सिटी लेवल पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। जो परफॉर्मेस लिंक बेनिफिट्स के साथ राज्यों को अतिरिक्त फंडिंग से जोड़ रहा है। और जो शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीआईआई के इस सत्र में भाग लेने आए सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर ने कहा कि काफी पॉजिटिव बजट, काफी अच्छा बजट है। और इस बजट में इन्फ्राट्रक्च र पर काफी स्पेंडिंग है। स्टैबलिश पॉलिसी के बारे में भी बात इस बजट में बात की गई है। बैटरी स्टोरेज के लिए भी पॉलिसी आई है। इनकम टैक्स रिडक्शन बहुत पॉजिटिव है। टूरिज्म में भी काफी पुश आया है। कुल मिलाकर काफी अच्छा बजट है। हम उम्मीद करते हैं कि चीजें अच्छे से एक्जीक्यूट होंगी। हमारी जीडीपी में भी वृद्धि होगी। हमारी इंडस्ट्री के लिए पीएलआई योजनाएं है। फेम टू स्कीम है पीएलआई फॉर बैटरी है। इस बजट से हमारी इंडस्ट्री को भी काफी पुश मिला है, काफी फायदा मिला है।
अंत में संजय कपूर ने कहा कि तो कुल मिलाकर जैसे जैसे अर्थव्यवस्था ग्रो होगी। वैसे वैसे लोग अपनी इनकम को खर्च भी करेंगे और इस प्रकार सेल भी बढ़ेगी।
--आईएएनएस
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope