• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक साल में रुपए की कीमत 10 प्रतिशत से ज्यादा कम हो गई प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं वंडरफुल इयर: गौरव बल्लव

The value of rupee has decreased by more than 10 percent in a year, Prime Minister is saying wonderful year: Gaurav Ballav - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के बहुत बड़े अर्थशास्त्री जिनका नाम देश ही नहीं दुनिया में लिया जाता है, नरेन्द्र मोदी। क्योंकि अर्थशास्त्र से लेकर, एस्ट्रोनोमी से लेकर, रोबोटिक साइंस से लेकर, बॉटनी से लेकर, एनाट्मी से लेकर, संस्कृत से लेकर, हिंदी से लेकर, फ्रेंच भाषा से लेकर जितना भी दुनिया का ज्ञान है, वो एक व्यक्ति में है। तो उन्होंने अपना अर्थशास्त्र का ज्ञान 25 दिसंबर को अपने मन की बात में बताया कि 2022 एक अद्भुत वर्ष था। और बोला कि 2022 अद्भुत वर्ष था आर्थिक व्यवस्थाओ को लेकर ये मोदी के शब्द थे।
आगे गौरव वल्लभ ने कहा कि पर कैपिटा इंकम में दुनिया के 197 देशों में हमारी पोजीशन है वो 142 वीं है। और पर कैपिटा जीडीपी का अंतर देखिए, दुनिया की जहां सबसे ज्यादा पर कैपिटा जीडीपी है। उससे हमारी पर कैपिटा जीडीपी 60 गुणा कम है। 60 टाइम्स लेस और यहाँ पर प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं। जहां तक भारतीय अर्थव्यवस्था का सवाल है तो शानदार साल।
आगे ने गौरव वल्लभ ने कहा कि एशिया के अंदर पूरी जिम्मेदारी से बोल रहा हूं। एशिया का जो बास्केट है, एशिया के बास्केट के अंदर हिंदुस्तान का रुपया 2022 में वस्र्ट परफॉमिर्ंग करेंसी रहा है। और आपको जानकर ताज्जुब होगा एक साल में 2022 में रुपए का डेप्रिसिएशन 10 प्रतिशत से ज्यादा हुआ है। एक साल में रुपए की कीमत 10 प्रतिशत से ज्यादा कम हो गई। प्रधानमंत्री कह रहे हैं वंडरफुल इयर।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लव ने कहा कि साल में 5 बार एक रिकॉर्ड बनाया। एक साल में 5 बार दूध के दाम बढ़ते हैं। ये रिकॉर्ड मैंने तो नहीं देखा था। और न्यू इयर से पहले हम एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं। मोदी का आज एक गिफ्ट आज हम सबको मिला। दो रुपए प्रति लीटर से दूध के दाम आज से बढ़ गए हैं। मोदी जी का ये अंतिम गिफ्ट है इस साल का। इन्फ्लेशन लगातार 6 प्रतिशत से ज्यादा रहा। जो मौजूदा वित्तीय वर्ष है, उसमें 6.7 प्रतिशत इन्फ्लेशन रहने का पूर्वानुमान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कर रहा है और मोदी जी कह रहे हैं कि ये वंडरफुल साल था।
ट्रेड डेफिसेट और एक्सपोर्ट भारत के लगातार घट रहे हैं। एक्सपोर्ट हमारा लगातार घट रहा है। ट्रेड डेफिसेट बढ़ता जा रहा है। मोदी जी कह रहे हैं कि 2022 अद्भुत साल रहा।
अंत में गौरव बल्लव ने कहा कि मुझे ये बताइए मोदी जो मैंने एक-एक प्वाइंट का आंकड़ा दिया है। जहां तक एशियाई बास्केट का संबंध है, हमारा है और आप कह रहे हैं कि हमारा 2022 वंडरफुल रहा। बताइए अगर ये वंडरफुल है मोदी जी, तो आदेश कीजिए कि कहां खड़े होकर तो तालियां बजानी है और एक टांग पर खड़े होकर ताली बजानी है या दोनों टांगों पर खड़े होकर ताली बजानी है। थाली बजानी है, बालकनी में जाएं कि छत पर जाएं। कहां पर खड़े होकर आपको शुभकामनाएं दें, इस वंडरफुल इयर के लिए?

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The value of rupee has decreased by more than 10 percent in a year, Prime Minister is saying wonderful year: Gaurav Ballav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gaurav vallabh, journalists, narendra modi, economics, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved