• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संभल का सच बाहर न आए इसलिए पूरी रणनीति के तहत रोका जा रहा है : अवधेश प्रसाद

The truth of Sambhal should not come out so that it is being stopped as part of a strategy: Awadhesh Prasad - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने को गलत करार देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को रोकने से ही इसकी शुरुआत हुई थी।
उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को संभल जाने से रोका जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। राहुल गांधी को नहीं रोकना चाहिए। लेकिन यह रोकना का सिलसिला उस वक्त से जारी है जब हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल, उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के अगुवाई में संभल जाने वाला था। लेकिन, सपा द्वारा भेजे जा रहे प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया गया।

अखिलेश यादव ने 15 सदस्यों की कमेटी का गठन किया था। हमारे प्रतिनिधिमंडल के अलावा हमारे विधायक सांसदों को जाने से रोक दिया गया। सांसदों पर एफआईआर दर्ज किए गए। देश के सामने संभल का सच बाहर न आ जाए इसलिए पूरी रणनीति के तहत रोका जा रहा है।

अखिलेश यादव ने संभल की घटना के लिए खुले तौर पर भाजपा की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के लोग लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि वहां की स्थिति ठीक की जाए।

बता दें कि राहुल गांधी को 4 दिसंबर को संभल जाते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा कारणों से नहीं जाने दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी भी दिखाई। साथ में बहन और कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा भी थी। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद से विपक्षी नेता लगातार यूपी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनके संवैधानिक अधिकार बाकी लोगों से अलग होते हैं। उन्हें रोका नहीं जा सकता।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं यूपी की पुलिस के साथ अकेला चला जाऊंगा, लेकिन पुलिस इसके लिए भी तैयार नहीं हुई। पुलिस के पास इन बातों का कोई जवाब नहीं है। यूपी में अगर ऐसे हालात भी संभाले नहीं जा सकते तो भाजपा इतने गर्व से क्यों कहती है कि हमने लॉ एंड ऑर्डर संभाल रखा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The truth of Sambhal should not come out so that it is being stopped as part of a strategy: Awadhesh Prasad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: awadhesh prasad, sambhal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved