• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सस्पेंस जारी, अगले कुछ दिनों में फिर होगी आईसीसी की बैठक

The suspense continues over the Champions Trophy, ICC to meet again in the next few days - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन स्थल और कार्यक्रम को लेकर सस्पेंस जारी है। शुक्रवार को आईसीसी के गवर्निंग बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सकी। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट पर गतिरोध को समाप्त करने के लिए सदस्य अगले कुछ दिनों में फिर से बैठक करेंगे।
शुक्रवार को आईसीसी बोर्ड की बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई और माना जा रहा है कि इसमें बोर्ड के सभी 15 सदस्य (12 पूर्ण सदस्य प्रतिनिधि और तीन एसोसिएट देशों के निदेशक), साथ ही सीईओ ज्योफ एलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले के साथ उपस्थित थे।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि आईसीसी बोर्ड ने शुक्रवार को संक्षिप्त बैठक की, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित पक्ष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक सही विकल्प के लिए कार्य में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार बोर्ड अगले कुछ दिनों में फिर से बैठक करेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जानी है। लेकिन बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे पर भेजने के लिए तैयार नहीं थी। इसके पीछे बोर्ड ने तर्क दिया कि उसे पाकिस्तान जाकर मैच खेलने के लिए भारत सरकार की सहमति नहीं मिली है। इसके बाद टूर्नामेंट को लेकर सस्पेंस बढ़ गया।

पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का अधिकार है। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित करने के पक्ष में हैं। भारत के पाकिस्तान आने से इनकार करने के बाद, 15 मैचों के इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए हाइब्रिड मॉडल संभावित विकल्प के रूप में उभर रहा है।

पिछले साल भारत के पाकिस्तान की यात्रा करने से मना करने के बाद पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल में पुरुषों के 50 ओवर के एशिया कप की मेजबानी की थी।

भारत ने टूर्नामेंट के अपने सभी मैच कोलंबो में खेले, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल था, जिसमें उसने जीत हासिल की।

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें भाग लेंगी, इनमें से चार टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। दोनों समूहों की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी, जिसके बाद खिताबी मुकाबला होगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The suspense continues over the Champions Trophy, ICC to meet again in the next few days
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, champions trophy 2025, icc, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved