• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार के दाग से झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए को फायदा होगा: राजीव रंजन

The stain of corruption on the Hemant government will benefit the NDA in the Jharkhand assembly elections: Rajiv Ranjan - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। एनडीए और इंडी एलायंस की ओर से प्रत्याशियों का ऐलान भी किया जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर टिकट कटने से एक दल को छोड़कर दूसरे दल में भी नेता शामिल हो रहे हैं। हालांकि, सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी भी इंडी एलायंस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। क्योंकि, इंडी एलायंस में शामिल लेफ्ट उनसे नाराज है। इस पर जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने तंज कसा है।

उन्होंने बुधवार को आईएएनएस से बात की। जेडीयू नेता ने कहा, लेफ्ट के जो तेवर हैं वह काफी आक्रामक हैं। जो संभावनाएं हैं आखिरी दौर में उन्हें सीटें नहीं मिली तो खुद अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। आरजेडी नेताओं के बयान से भी कार्यकर्ताओं में काफी नकारात्मक संदेश गया है। इंडी एलायंस में शामिल घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर तल्खी है। हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार के कई कारनामे दर्ज हैं। इसका नुकसान उन्हें झारखंड विधानसभा चुनाव में होगा। इसका सीधा फायदा एनडीए को होगा।

बता दें कि इससे पहले आरजेडी भी इंडी एलायंस से नाराज बताई जा रही थी। आरजेडी के नेता लगातार 22 सीटों की मांग कर रहे थे। यह नाराजगी सीएम हेमंत सोरेन के उस बयान के बाद आई थी, जब हेमंत सोरेन ने कांग्रेस नेताओं के साथ मीडिया के सामने इस बात का ऐलान किया था कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेएमएम 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बाकी 11 सीट इस एलायंस में शामिल अन्य दल को दिया जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The stain of corruption on the Hemant government will benefit the NDA in the Jharkhand assembly elections: Rajiv Ranjan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, jharkhand, assembly elections, nda, indi alliance, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved