• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोरोना के ठीक हुए मरीजों व मौतों की संख्या के बीच का अनुपात 80:20 : स्वास्थ्य मंत्रालय

The ratio between the number of cured corona patients and deaths 80:20: Ministry of Health - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के ठीक हुए मरीजों की संख्या और मौतों की संख्या के बीच का अनुपात 80:20 है। मंत्रालय ने जानकारी दी कि अभी तक 13.6 प्रतिशत लोग संक्रमण से निजात पा चुके हैं।
देश में नोवेल कोरोनावायरस से व्याप्त भय के बीच यह खबर एक बड़ी राहत है। एक दैनिक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि मंत्रालय ने देश में नोवेल कोरोनावायरस के मामलों के आंकड़ों का कई तरीकों से विश्लेषण किया है। अग्रवाल ने कहा कि यह पता चला है कि रोगी के ठीक होने की दर मृतकों की तुलना में अधिक है।
उन्होंने कहा, अभी तक कम से कम 2006 लोग यानी 13.6 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।
इसके साथ ही अग्रवाल ने कहा कि दोहरीकरण दर का मतलब है कि देश में कितने दिनों में मामलों की संख्या दोगुनी हो जाती है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से पहले हर तीन दिनों में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही थी, लेकिन अब यह दर 6.2 प्रतिदिन है। अग्रवाल ने कहा, हमें दोगुनी दर कम करने के लिए अपनी सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है।
अग्रवाल ने कहा कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में औसत दोगुनी दर कम है। इनमें केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुडुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं।
संयुक्त सचिव ने बताया कि शुरूआत में 2.4 प्रतिशत के हिसाब से कोरोना संक्रमित बढ़ रहे थे, लेकिन एक अप्रैल के बाद से 1.2 प्रतिशत वृद्धि दर रह गई है। इसमें और सुधार की कोशिशें जारी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The ratio between the number of cured corona patients and deaths 80:20: Ministry of Health
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: corona patients, deaths 8020, ministry of health, coronavirus, covid- 19, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved