• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार 756 हुई, 2293 मौतें, यहां देखें राज्यवार आंकड़ें

The number of corona infects in India was 70 thousand 756, - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मंगलवार सुबह तक 2 हजार 293 मौतों सहित कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों का कुल आंकड़ा 70 हजार 756 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा, "वर्तमान में 46 हजार 08 लोग कोरोना महामारी से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 22 हजार 454 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।" वहीं, अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर और मिजोरम कोरोना से मुक्त राज्य बने हुए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में 45 लोगों की मौत सहित कोरोना पीड़ितों की संख्या 2 हजार 18 हो गई है, जिनमें से 975 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। असम में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 65 पहुंच गया है, जिनमे से 34 को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। यहां सिर्फ 2 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हुई है। उधर, बिहार में कोरोना से संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 747 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जिनमे से 377 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि यहां 6 लोगों की मौत हुई है।
चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ितों की संख्या 174 पहुंच गई है और उपचार के बाद 24 को डिस्चार्ज किया गया। यहां दो की मौतें देखने को मिली हैं। छत्तीसगढ़ में यह संख्या 59 बनी हुई हैं और 53 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। दादर नगर हवेली में अब तक सिर्फ एक शख्स की इस बीमारी से संक्रमित होने की सूचना है।
राजधानी दिल्ली में कुल 73 मौतों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 7 हजार 233 पहुंच चुकी है, जबकि उपचार के बाद 2 हजार 129 को डिस्चार्ज किया गया। गुजरात में यह आकड़ा 8 हजार 541 पहुंच गया है, जिसमें से 513 लोगों की मौत हुई है और 2 हजार 780 को डिस्चार्ज किया गया है।
हरियाणा में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 730 हो गया है, यहां 337 को डिस्चार्ज किया गया और 11 की मौत हुई है। हिमाचल में मंगलवार सुबह तक 69 मामले सामने आए हैं। यहां 39 को डिस्चार्ज किया गया है। जम्मू एवं कश्मीर में यह संख्या 879 पहुंच चुकी और 427 को डिस्चार्ज किया गया है। केंद्र शासित प्रदेश में 10 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है।
झारखंड में तीन लोगों की मौत के साथ कोरोना पीड़ितों की संख्या 160 पहुंच चुकी है, जिसमें से 78 को डिस्चार्ज किया गया है। कर्नाटक में यह संख्या 31 मौतों के साथ 862 है और यहां 426 को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
वहीं, केरल में मंगलवार सुबह तक कोरोना पीड़ितों की संख्या 519 रही, जिनमें से 489 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए और चार लोगों की मौत हुई। इस बीच लद्दाख में कोरोना पीड़ितों की संख्या 42 हो गई है और 21 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। मंगलवार सुबह तक 121 मौतों के साथ यहां यह आंकड़ा कुल 3 हजार 785 रहा, जबकि 1 हजार 747 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
उधर, महाराष्ट्र में अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है । अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक यहां 23 हजार 401 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, इनमें से 4 हजार 786 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 868 लोगों की मौत हुई है।
मेघालय में 13 मामले सामने आए हैं, और 10 पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। उड़ीसा में अब तक 414 मामले सामने आए हैं और 85 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां तीन की मौत हुई है। पुडुचेरी में सिर्फ 12 मामले सामने आए हैं और 6 को डिस्चार्ज किया गया है।
पंजाब में मंगलवार सुबह तक 1 हजार 877 मामले सामने आए हैं और 168 को डिस्चार्ज किया गया। 31 लोगों की अब तक मौत हो गई है। राजस्थान में यह आंकड़ा 3 हजार 988 पहुंच चुका है, जबकि 2 हजार 264 को डिस्चार्ज किया गया है। 113 की यहां मौत हो गई है ।
उधर, तमिलनाडु में कोरोना पीड़ितों की संख्या 8 हजार 02 पहुंच गई है, जबकि 2 हजार 54 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। यहां 53 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में 1 हजार 275 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 800 को डिस्चार्ज किया गया। यहां 30 की मौत हुई है।
इस बीच त्रिपुरा में 152 मामले सामने दर्ज किए गए हैं और 2 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। उत्तराखंड में 68 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 46 को डिस्चार्ज किया गया। यहां एक की मौत हुई है । उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 3 हजार 573 हो गई है। 1 हजार 758 को डिस्चार्ज किया गया ।यहां 80 मौतें हुई हैं। उधर, पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 2 हजार 63 पहुंच चुका है। यहां 499 लोग डिस्चार्ज हो चूके हैं, जबकि यहां 190 मरीजों की मौत हुई है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The number of corona infects in India was 70 thousand 756,
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: coronavrius, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved