नई दिल्ली। केरल बाढ़ अभी बंद होकर समान्य स्थिति में लौट रहा है। वहीं उत्तर भारत में भी कुदरत का कहर प्रारंभ हो गया है। इसके कारण से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश करने का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौसम विभाग की चेतावनी के कारण देहरादून में शनिवार को सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे हैं। वहीं ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। हरिद्वार में गंगा का जलस्तर 293.65 मीटर पार कर चुका है और गंगा किनारे बसे लोगों में भय बना हुआ है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा बुरा हाल गढ़वाल मंडल के चमोली और पौड़ी के कोटद्वार का बताया जा रहा है। चमोली में भारी बारिश से भूस्खलन लगातार हो रहा है।
इस कारण से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले यात्रियों को भी काफी मुश्किलों को सामना उठना पड रहा हैं। केदारनाथ में लोगों का घरों से बाहर आना बंद सा हो गया है। पौड़ी जिले के कोटद्वार में नदी का पानी सडक़ों पर भारी मात्रा में बह रहा है। यहां के आर्मी कैंटीन की दीवार तोडक़र पानी घरों में घुस गया है, इस तबाही में एक महिला की मृत्यु हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। राज्य सरकार ने प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही नदी के किनारे रहने वालों को लोगों को सुरक्षित इलाकों में जाने को कहा गया है।
जमशेदपुर की जेल में हुई कैदी की हत्या मामले में 15 दोषियों को फांसी की सजा
अधिकांश भारतीयों को लगता है कि गहलोत और पायलट एक बार फिर आमने-सामने होंगे - सर्वे
दलित शिक्षिका को जिंदा जलाने का मामला - अनुसूचित जाति आयोग ने राजस्थान सरकार को भेजा नोटिस
Daily Horoscope