• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र नए इतिहास का साक्षी बनेगा - पीएम मोदी

The country agriculture and rural sector will witness a new history: PM Modi - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में 42,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं और योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र शनिवार को एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी कृषि क्षेत्र में 35,440 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली दो प्रमुख योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार, इसमें प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना भी शामिल है, जिसका परिव्यय 24,000 करोड़ रुपए है। बयान में कहा गया है, "इसका उद्देश्य कृषि उत्पादकता बढ़ाना, फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाना, पंचायत और ब्लॉक स्तर पर फसल कटाई के बाद भंडारण को बढ़ाना, सिंचाई सुविधाओं में सुधार और चयनित 100 जिलों में दीर्घकालिक और अल्पकालिक ऋण की उपलब्धता को सुगम बनाना है।"
प्रधानमंत्री 11,440 करोड़ रुपए के परिव्यय वाले 'दलहनों में आत्मनिर्भरता मिशन' का भी शुभारंभ करेंगे।
इसका उद्देश्य दलहनों की उत्पादकता में सुधार, दलहन की खेती के रकबे का विस्तार, मूल्य श्रृंखला, खरीद, भंडारण, प्रसंस्करण को मजबूत करना और नुकसान को कम करना सुनिश्चित करना है।
प्रधानमंत्री मोदी कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में 5,450 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे, साथ ही लगभग 815 करोड़ रुपए की अतिरिक्त परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एक विशेष कृषि कार्यक्रम में भाग लेंगे और किसानों से बातचीत करेंगे। इसके बाद, एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
पीएमओ के अनुसार, "यह कार्यक्रम किसान कल्याण, कृषि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह आधुनिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने, किसानों का समर्थन करने और किसान-केंद्रित पहलों में महत्वपूर्ण उपलब्धियों का जश्न मनाने पर केंद्रित होगा।"
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा, "देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र शनिवार को एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है। नई दिल्ली में सुबह करीब 10:30 बजे पीएम को धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा।"
उन्होंने बताया, "इन योजनाओं से जहां कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी। इस विशेष कार्यक्रम में कृषि और इससे जुड़े सेक्टर की 42,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा। इनसे ना केवल हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली आएगी, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी और मजबूत होगा।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The country agriculture and rural sector will witness a new history: PM Modi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved