• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला बताना सेना का अपमान, देश इसे माफ नहीं करेगा-PM

The Armys insult to the surgical strike, the country will not forgive it - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने संसद में अपने अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए राहुल गांधी पर जमकर तंज कसे। उन्होंने डोकलाम के दौरान चीनी राजदूत से मिलने, सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला बताने पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने पर विश्वास नहीं। कुछ मुठ्‌ठी भर लोग अपना ही विशेषाधिकार मानते थे। कांग्रेस को देश के मुख्य न्यायाधीश पर विश्वास नहीं, ईवीएम पर विश्वास नहीं, चुनाव आयोग पर विश्वास नहीं हैं।

उन्हें कोर्ट कचहरी में उनको भी पेश होना पड़ा तो तकलीफ बढ़ने लगी। आजकल शिव भक्ति की बातें हो रही है। आपको इतनी शक्ति दी कि 2024 में आप फिर अविश्वास प्रस्ताव ले आए। मेरी आपको शुभकामनाएं हैं। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि डोकलाम के दौरान जब सारा देश इस स्थिति से निबटने की कोशिश जा रही थी तब कांग्रेस उपाध्यक्ष चीनी राजदूत से मिले। कांग्रेस प्रवक्ता ने तो साफ मना कर दिया था। फिर माना मुलाकात तो हुई थी। हर जगह बचकाना हरकत करते रहेंगे क्या?

कब तक बचकाना हरकत करते रहेंगे

राफेल का जवाब देते हुए कहा कि बार-बार देश सत्य को कुचलने का प्रयास किया गया। सदन में लगाए गए आरोप पर दोनों देश को बयान जारी करना पड़ा। मैं समझता हूं दोनों देशों को खंडन जारी करना पड़ा। सत्य का गला घोंटने की कोशिश है। अब सुधरने का मौका है। सदन के माध्यम से देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं। ये समझौता दो जिम्मेवार सरकारों के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ है। मेरा आग्रह है कि ऐसी बचकाना हरकतों से बचा जाए। सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला बोले ये देश को दें। आपकी देश के जवान जो मर मिटने के लिए निकले है। सेना को अपमानित करने का काम निरंतर चलता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The Armys insult to the surgical strike, the country will not forgive it
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: monsoon session of parliament, pm modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved