नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस ने केरल में कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल केरल में इस तरह की चीजों को कतई बढ़ावा नहीं देना चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईएएनएस से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए धार्मिक मान्यताओं का तर्क देना सही नहीं है, क्योंकि केरल में 100 प्रतिशत पोलियो वैक्सीन लगवाने का रिकॉर्ड रहा है।
आईएएनएस से बात करते हुए केजे अल्फोंस ने कहा कि कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने वाले शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना चाहिए, क्योंकि यह सिर्फ उनके जीवन का नहीं बल्कि अन्य लोगों और खासकर बच्चों को कोविड जैसी महामारी से बचाने का मसला है।
--आईएएनएस
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope