नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस ने केरल में कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल केरल में इस तरह की चीजों को कतई बढ़ावा नहीं देना चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईएएनएस से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए धार्मिक मान्यताओं का तर्क देना सही नहीं है, क्योंकि केरल में 100 प्रतिशत पोलियो वैक्सीन लगवाने का रिकॉर्ड रहा है।
आईएएनएस से बात करते हुए केजे अल्फोंस ने कहा कि कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने वाले शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना चाहिए, क्योंकि यह सिर्फ उनके जीवन का नहीं बल्कि अन्य लोगों और खासकर बच्चों को कोविड जैसी महामारी से बचाने का मसला है।
--आईएएनएस
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope