• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तारिक अनवर का भाजपा सांसद पर निशाना, 'गलत भाषा महिलाओं के अनादर को दिखाता है'

Tariq Anwar targets BJP MP, wrong language shows disrespect for women - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले पर हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान पर कांग्रेस हमलावर है। सोमवार को कांग्रेस के लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने उन्हें ऐसे बयानों से बचने की जरूरत बताई।
लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मेरा ख्याल है कि इस तरीके की भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, खासकर उन महिलाओं के प्रति, जिन्होंने अपने सुहाग को खोया है। एक तरह से यह महिलाओं पर आक्षेप है। हमारे देश की महिलाएं हर मोर्चे पर आगे हैं, चाहे हमारी सेना, प्रशासन या खेल का मैदान हो। महिलाओं ने हमारे देश का सम्मान बढ़ाया। उनके बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना उनके प्रति अनादर को दिखाता है।"

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखाने पर अनवर ने कहा, "यह उन लोगों का पारिवारिक मामला है। तेज प्रताप की तमाम हरकतों को देखते हुए लालू यादव ने फैसला लिया है, यह उनका अपना व्यक्तिगत और पारिवारिक फैसला है।"

रेडिको खेतान की तरफ से एक शराब ब्रांड का नाम 'त्रिकाल' रखने पर कांग्रेस सांसद ने कहा, ''यह गलत है। ऐसा काम नहीं होना चाहिए। जिनकी आस्था है, उन्हें बुरा लगेगा। इस तरह अपनी मार्केटिंग और व्यापार के लिए भगवान का नाम लेना और उनका दुरुपयोग करना सही नहीं है।''

उल्लेखनीय है कि रेडिको खेतान नामक कंपनी ने अपनी भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की सिंगल माल्ट बोतल पर ‘त्रिकाल’ नाम का इस्तेमाल किया है, जिसकी कीमत 3,500-4,500 रुपए है। टील लेबल वाली व्हिस्की की बोतल पर बंद आंखों वाले चेहरे और माथे पर एक चक्र की रेखा खींची गई है। इसी को लेकर देशभर में विरोध तेज है और कंपनी से ब्रांड का नाम और फोटो बदलने की मांग की जा रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tariq Anwar targets BJP MP, wrong language shows disrespect for women
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, pahalgam, terror attack, haryana, bharatiya janata party, mp ramchandra jangra, congress, mp tariq anwar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved