नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले पर हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान पर कांग्रेस हमलावर है। सोमवार को कांग्रेस के लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने उन्हें ऐसे बयानों से बचने की जरूरत बताई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मेरा ख्याल है कि इस तरीके की भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, खासकर उन महिलाओं के प्रति, जिन्होंने अपने सुहाग को खोया है। एक तरह से यह महिलाओं पर आक्षेप है। हमारे देश की महिलाएं हर मोर्चे पर आगे हैं, चाहे हमारी सेना, प्रशासन या खेल का मैदान हो। महिलाओं ने हमारे देश का सम्मान बढ़ाया। उनके बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना उनके प्रति अनादर को दिखाता है।"
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखाने पर अनवर ने कहा, "यह उन लोगों का पारिवारिक मामला है। तेज प्रताप की तमाम हरकतों को देखते हुए लालू यादव ने फैसला लिया है, यह उनका अपना व्यक्तिगत और पारिवारिक फैसला है।"
रेडिको खेतान की तरफ से एक शराब ब्रांड का नाम 'त्रिकाल' रखने पर कांग्रेस सांसद ने कहा, ''यह गलत है। ऐसा काम नहीं होना चाहिए। जिनकी आस्था है, उन्हें बुरा लगेगा। इस तरह अपनी मार्केटिंग और व्यापार के लिए भगवान का नाम लेना और उनका दुरुपयोग करना सही नहीं है।''
उल्लेखनीय है कि रेडिको खेतान नामक कंपनी ने अपनी भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की सिंगल माल्ट बोतल पर ‘त्रिकाल’ नाम का इस्तेमाल किया है, जिसकी कीमत 3,500-4,500 रुपए है। टील लेबल वाली व्हिस्की की बोतल पर बंद आंखों वाले चेहरे और माथे पर एक चक्र की रेखा खींची गई है। इसी को लेकर देशभर में विरोध तेज है और कंपनी से ब्रांड का नाम और फोटो बदलने की मांग की जा रही है।
--आईएएनएस
निष्क्रिय जनधन खातों को बंद करने की रिपोर्ट्स का सरकार ने खंडन किया
कांवड़ यात्रा के पहले सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी 900 रुपए से ज्यादा बढ़े
Daily Horoscope