नई दिल्ली। भारत सरकार के नोटबंदी जैसे नीतिगत उपायों से संदिग्ध लेनदेन रिपोट्र्स (एसटीआर) में भारी इजाफा हुआ है। यह बात वैश्विक बाजार की खुफिया अनुसंधान व परामर्शदात्री कंपनी बीआईएस रिसर्च ने सोमवार को कही। बीआईएस रिसर्च ने कहा, ‘‘हमारी अपनी हालिया रिपोर्ट ‘वैश्विक धनशोधन रोधी (एएमएल) सॉफ्टवेयर मार्केट-एनालाइसिस एंड फोरकास्ट (2017-2023)’ के अनुसार नोटबंदी और कर अधिकारियों की निगरानी बढऩे से एसटीआर वित्तवर्ष 2011 के 20,000 से बढक़र 2016 में 1,00,000 और 2017 में तकरीबन 5,00,00 पहुंच गई हैं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिसर्च कंपनी के मुताबिक, वर्ष 2018 में यह संख्या बढक़र 10,46,283 हो सकती है। अनुसंधानकर्ता ने देश में मौजूद धनशोधन रोधी मानकों के अनुपालन की जरूरत पर ज्यादा जोर दिया गया। अध्ययन के मुताबिक, 2023 तक वैश्विक धन शोधन सॉफ्टवेयर बाजार का आकार बढक़र 1.4 अरब डॉलर हो जाएगा।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संपर्क से समर्थन अभियान के दूसरे दिन नई दिल्ली में किया संवाद
आईएमडी की चेतावनी, अगले 36 घंटे में तीव्र रूप लेगा चक्रवाती तूफान 'बिपोरजॉय'
दिल्ली में भाजपा नेता की हत्या के आरोप में कपिल सांगवान गैंग के दो और शार्पशूटर गिरफ्तार
Daily Horoscope