नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया और केंद्र, दिल्ली सरकार और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिल्ली में इस साल अक्टूबर की शुरुआत से 14 नवंबर तक के प्रदूषण स्तर और पिछले साल की इसी अवधि के दौरान के आंकड़े पेश करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा, "हमें प्रदूषण का नवंबर तक का आंकड़ा चाहिए, और हमें पिछले साल का भी आंकड़ा चाहिए।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन योजना के खिलाफ कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर दिया।
सरकार का दावा है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने में इस योजना की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।
--आईएएनएस
PM मोदी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया, कहा, 'झूठे प्रोपेगेंडा पर ध्यान न दें'
AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
देश को जल्दी मिल सकती है एक और कोरोना वैक्सीन, स्पूतनिक V के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी
Daily Horoscope