नई दिल्ली। सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली दो महिलाओं ने सुरक्षा की अपील करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। महिलाओं की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कनक दुर्गा और बिंदु अम्मिनी को पर्याप्त सुरक्षा देने का निर्देश दिया है। आपको बता दें दोनों महिलाओं ने 2 जनवरी को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया था, जिसके बाद केरल में काफी बवाल हुआ था। एक महिला ने तो बाद में यह भी आरोप लगाया था कि उसकी सास ने भी उसे प्रताडि़त किया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि केरल की दो महिलाओं कनक दुर्गा और बिंदु अम्मिनी ने 2 जनवरी को सबरीमाला मंदिर में प्रार्थना व दर्शन किया था। ये महिलाएं उसी आयु वर्ग की हैं, जिस पर अब तक प्रतिबंध लगा हुआ था। हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने 10-50 आयु वर्ग की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने पर लगी रोक को हटा दिया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ संगठनों द्वारा न्यायालय के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope