नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच पनपा विवाद अब खत्म हो चुका है। विवाद थमने के बाद सुप्रीम कोर्ट में कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है। अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि काम से पहले जजों की चाय पर चर्चा हुई। सभी जजों ने इस दौरान आपस में बात की। इसके बाद जज विवाद पर विराम लग गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि जज विवाद थमने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में काम सुचारू रूप से चल रहा है। सोमवार सुबह 10.15 बजे अटॉर्नी जनरल ने चारों जजों से अनौपचारिक मुलाकात की है। चाय पर चर्चा को दौरान जजों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही इस बात पर सहमति बनाई गई कि सभी मामलों को संस्थागत तरीके से सुलझाया जाएगा।
आपको बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने मीडिया के सामने आकर देश की सर्वोच्च अदालत में अनियमितताओं की बात की थी। इन जजों ने सीजेआई के रोस्टर सिस्टम पर सवाल उठाते हुए न्यायतंत्र के खतरे में होने का आरोप लगाया था। सुप्रीम कोर्ट के इन जजों में जस्टिस जे. चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल थे।
पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : कोर्ट ने अभिनेत्री केतकी चितले को न्यायिक हिरासत में भेजा
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन को रिहा करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Daily Horoscope