• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सुनीता केजरीवाल का केंद्र पर आरोप, वो दिल्ली सीएम को बदनाम करना चाहते हैं

Sunita Kejriwal accuses the Centre of wanting to defame the Delhi CM - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पहुंची। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अभी तक आप सभी लोग समझ गए होंगे कि उन्हें एक गहरी साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाला गया है। सीएम केजरीवाल को 22 साल से शुगर है, वह इंसुलिन लेते हैं, जेल में उन्हें इन्सुलिन नहीं दिया जाता था।

सुनीता केजरीवाल ने कहा, इसके लिए हमें कोर्ट जाना पड़ा। राजनीतिक षडयंत्र के तहत उनकी बीमारी को नजरअंदाज किया गया।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के हाथ में एक सेंसर लगा हुआ है जिससे पता चलता है कि शुगर का लेवल क्या है। इसी रीडर में एक ग्राफ बनता रहता है, जिससे पूरे दिन की शुगर रिकॉर्ड हो जाती है, आमतौर पर 70 से शुगर से कम जाती है तो मरीज को घबराहट होती है, घर में पांच से छह माह में उन्हें कभी होता है तो हम उन्हें मीठा कुछ खाने को देते हैं। लेकिन, हमें पता चला है कि जेल में पांच बार उनकी शुगर 50 से नीचे आ गई। भगवान ने केजरीवाल की जान बचाई, क्योंकि ऐसे समय पर कुछ भी हो सकता था।

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि जानबूझकर उनकी बीमारी को नजरअंदाज किया जा रहा है। दूसरी तरफ दिल्ली के एलजी ने एक पत्र लिखा है। पत्र में सीएम पर आरोप लगाया गया कि सीएम जानबूझकर कम खा रहे हैं, यह क्या मजाक चल रहा है, क्या वह ऐसा करेंगे। सीएम इन्सुलिन कम ले रहे हैं। मैं एलजी साहब को बताना चाहती हूं कि उनका शुगर पहले से ही कम है तो वह इन्सुलिन लेकर खुद को खत्म करेंगे क्या, यह सरकार की तानाशाही है।

उन्होंने कहा, जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री को बदनाम करना उनका एक ही मकसद है ताकि दिल्ली में काम नहीं हो, रुक जाय। दिल्ली के मुख्यमंत्री कभी दिल्ली के लोगों के काम नहीं रुकने देते थे। भाजपा को दिल्ली के लोगों ने सात सांसद दिए, उनसे पूछिए उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए कौन सा काम किया। यह सिर्फ नफरत की राजनीति करते हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sunita Kejriwal accuses the Centre of wanting to defame the Delhi CM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sunita kejriwal, delhi cm, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved