नई दिल्ली। राजधानी में दो दिन तक चलने वाले भारत आसियान मैत्री रजत जयंती शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विएतनाम, कंबोडिया, म्यांमार, फिलीपीन्स, थाईलैंड, सिंगापुर और ब्रुनेई के शासनाध्यक्ष नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। दस आसियान देशों के नेता सम्मेलन में भाग लेने के साथ-साथ गणतंत्र दिवस समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। लेकिन, ब्रुनेई के सुल्तान का प्लेन जब दिल्ली में उतरा तो लोग हैरान रह गए। इसकी वजह है कि सुल्तान अपना जहाज खुद उड़ाकर लाए थे। सुल्तान हसनल बोलाकिया बुधवार को अपना जंबो जेट खुद ही उड़ाकर दिल्ली पहुंचे। एयरक्राफ्ट जब दिल्ली पहुंचा तो स्वागत के लिए मौजूद अधिकारियों के लिए भी यह आश्चर्य की बात थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलाकिया की अगवानी अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने की। केंद्र में मोदी सरकार के शासन संभालने के बाद सुल्तान का यह पहला भारत दौरा है। इससे पहले जब 2008 और 2012 में वह भारत आए थे तब भी अपना जहाज उन्होंने खुद ही उड़ाया था। सुल्तान कें 747-400 जंबो जेट को उड़ाने के लिए पायलटों की टीम भी है। पिछले साल 5 अक्टूबर को ही सुल्तान ने अपनी राजगद्दी संभालने के 50 सालों का जश्न मनाया है। कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सुल्तान जहाज उड़ाने के शौकीन हैं।
जहाज उड़ाने के साथ ही सुल्तान के कुछ और भी शाही शौक हैं। सुल्तान को महंगी कार खरीदने और उनका नायाब कलेक्शन रखने के लिए भी जाना जाता है। कुछ साल पहले एक दौर ऐसा भी था जब ब्रूनेई के सुल्तान के लग्जरी गाडिय़ों का सबसे बड़ा कलेक्शन था। कहा जाता है कि अपनी शाही और आलीशान गाडिय़ों को रखने के लिए सुल्तान के महल में एक अंडरग्राउंड गैराज है, जिसमें उनकी 100 से अधिक गाडिय़ां हैं।
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope