• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली में उतरा ब्रुनेई के सुल्तान का प्लेन, हर कोई हैरान, जानें-वजह

Sultan of Brunei Hassanal Bolkiah arrive for ASEAN India Commemorative Summit in New Delhi - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। राजधानी में दो दिन तक चलने वाले भारत आसियान मैत्री रजत जयंती शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विएतनाम, कंबोडिया, म्यांमार, फिलीपीन्स, थाईलैंड, सिंगापुर और ब्रुनेई के शासनाध्यक्ष नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। दस आसियान देशों के नेता सम्मेलन में भाग लेने के साथ-साथ गणतंत्र दिवस समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। लेकिन, ब्रुनेई के सुल्तान का प्लेन जब दिल्ली में उतरा तो लोग हैरान रह गए। इसकी वजह है कि सुल्तान अपना जहाज खुद उड़ाकर लाए थे। सुल्तान हसनल बोलाकिया बुधवार को अपना जंबो जेट खुद ही उड़ाकर दिल्ली पहुंचे। एयरक्राफ्ट जब दिल्ली पहुंचा तो स्वागत के लिए मौजूद अधिकारियों के लिए भी यह आश्चर्य की बात थी।

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलाकिया की अगवानी अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने की। केंद्र में मोदी सरकार के शासन संभालने के बाद सुल्तान का यह पहला भारत दौरा है। इससे पहले जब 2008 और 2012 में वह भारत आए थे तब भी अपना जहाज उन्होंने खुद ही उड़ाया था। सुल्तान कें 747-400 जंबो जेट को उड़ाने के लिए पायलटों की टीम भी है। पिछले साल 5 अक्टूबर को ही सुल्तान ने अपनी राजगद्दी संभालने के 50 सालों का जश्न मनाया है। कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सुल्तान जहाज उड़ाने के शौकीन हैं।

जहाज उड़ाने के साथ ही सुल्तान के कुछ और भी शाही शौक हैं। सुल्तान को महंगी कार खरीदने और उनका नायाब कलेक्शन रखने के लिए भी जाना जाता है। कुछ साल पहले एक दौर ऐसा भी था जब ब्रूनेई के सुल्तान के लग्जरी गाडिय़ों का सबसे बड़ा कलेक्शन था। कहा जाता है कि अपनी शाही और आलीशान गाडिय़ों को रखने के लिए सुल्तान के महल में एक अंडरग्राउंड गैराज है, जिसमें उनकी 100 से अधिक गाडिय़ां हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sultan of Brunei Hassanal Bolkiah arrive for ASEAN India Commemorative Summit in New Delhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: brunei sultan, sultan of brunei, hassanal bolkiah, asean india commemorative summit, new delhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved