नई दिल्ली। भारत ने अपनी सुरक्षा को ओर मजबूत करने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। भारत ने गुरुवार को बैलेस्टिक मिसाइल शील्ड का सफल परीक्षण ओडिशा कोस्ट से किया है। इस मिसाइल के माध्यम से दुश्मन की कैसी भी मिसाइल हो, उसे 40 किलोमीटर के क्षेत्र में नष्ट कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हवाई सुरक्षा के मध्यनजर भारत के लिए ये एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अब तक इस मिसाइल शील्ड का परीक्षण ही किया गया है, 2022 तक ये मिसाइल शील्ड भारत की सीमाओं की रक्षा करने के लिए तैयार हो जाएगी।
इस पूरे कार्यक्रम में मानवीय हस्तक्षेप के साथ मिशन कम्प्यूटर के तहत पूरा किया जाएगा। इस परीक्षण के मध्यनजर रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम ,मॉनिटरिंग सिस्टम और टेलिमेटरी सिस्टम का प्रयोग किया गया है।
उल्लेख है कि कुछ दिन पूर्व ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने अमेरिका से 1 अरब डॉलर में नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम- को अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope