• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

JNU : परीक्षा में नहीं बैठे छात्र-छात्राएं, प्रशासन पर लगाया सुरक्षित माहौल देने में नाकाम रहने का आरोप

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में सोमवार को पीएचडी, एएमएससी, स्कूल ऑफ लाइफ साइंस के छात्रों की परीक्षा होनी थी। लेकिन रविवार रात हुई हिंसा के बाद अब अधिकांश छात्रों ने परीक्षा देने से इंकार कर दिया है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को सुरक्षित माहौल देने में नाकाम रहा है और इस कदर असुरक्षित माहौल में परीक्षा देना संभव नहीं है।

जेएनयू में सोमवार से शीतकालीन सत्र शुरू होना था। इसके लिए बाकायदा कई छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया था। रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को सोमवार दोपहर 2.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना था। लेकिन रविवार की हिंसा के बाद अब ज्यादातर छात्रों ने परीक्षा में शामिल न होने का फैसला किया है। जेएनयू के छात्र संजीव के मुताबिक वे अभी तक किसी विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं रहे हैं।

उनका कहना है कि रविवार रात हुई हिंसा के बाद वे स्वयं को विश्वविद्यालय में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और इस सब की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की है। क्योंकि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सतर्कता बरती होती तो हिंसा को रोका जा सकता था।

वहीं, छात्रा नेहा ने बताया कि सामान्य तौर पर जेएनयू विश्वविद्यालय परिसर में जो माहौल होता है, आज का माहौल ठीक उससे उलट है। जेएनयू में अपनी बात रखने की, बहस करने की आजादी थी, लेकिन रविवार को छात्रों की आवाज कुचलने के लिए लाठी-डंडों की मदद ली गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Students boycotted exams due to violence in jnu campus
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: students, boycotted exams, due to violence, jnu campus, jawaharlal nehru university, delhi, university management, vice chancellor, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved