• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली

Stock market opened in red mark due to US tariff, selling in midcap and smallcap - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कनाडा, मैक्सिको और चीन पर ट्रेड टैरिफ लगाए जाने के चलते भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान में खुला। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है। सुबह 9:26 बजे सेंसेक्स 527 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,019 और निफ्टी 165 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,317 पर था।
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 282 अंक या 0.53 प्रतिशत की कमजोरी के 53,204 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 128 अंक या 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16843 पर था।

आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और एनर्जी इंडेक्स में सबसे अधिक बिकवाली देखी गई। केवल कंज्पशन इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा था।

टाइटन, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, सन फार्मा, जोमैटो, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और आईटीसी होटल्स टॉप गेनर्स थे। एनएंडटी, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एसबीआई, टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और इन्फोसिस टॉप लूजर्स थे।

चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव विश्लेषक, हार्दिक मटालिया ने कहा कि निफ्टी के लिए 23,200, 23,100 और 23,000 एक मजबूत सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में 23,500 एक रुकावट का स्तर है। अगर यह टूटता है तो 23,600 और 23,700 का स्तर देखने को मिल सकता है।

एशिया के ज्यादातर बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक, सियोल और जकार्ता लाल निशान में हैं। अमेरिकी बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुए थे।

कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखी जा रही है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 73.80 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 0.86 प्रतिशत की बढ़कर 76.32 डॉलर प्रति बैरल पर है।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 1 फरवरी को शुद्ध विक्रेता बने रहे और 1,327 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थानों ने उसी दिन 824 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Stock market opened in red mark due to US tariff, selling in midcap and smallcap
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: us tariff, red mark, stock market, indian stock market, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved